Sunday, February 2, 2020

'मलंग' में क्या है रोल, अनिल कपूर ने सब बताया

बॉलिवुड में अपनी फिटनेस के लिए एक अलग पहचान रखने वाले सुपरस्टार इन दिनों '' फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अनिल काफी फिल्मों में पुलिसवाले का रोल कर चुके हैं। इत्तेफाक से इस फिल्म में भी उन्हें यही रोल मिला है। इसे लेकर जब एक न्यूज एजेंसी ने उनसे सवाल किया तो अनिल कपूर ने बहुत सधा सा जवाब दिया। इस जवाब को सुनकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। बॉलिवुड में कई ऐक्टर्स ने पुलिसवाले की भूमिका निभाई है? आप पहले भी इस तरह की कई भूमिकाएं कर चुके हैं? मलंग में क्या अलग है? इस पर अनिल कपूर जवाब देते हैं, 'अगर मैं सबसे पहले किसी पुलिसवाले की भूमिका की याद करूं तो मुझे ओमपुरी याद आते हैं। 'अर्धसत्य' में उन्होंने क्या गजब का रोल किया था। मैं इस रोल से बेहद प्रभावित हुआ था।' 'जंजीर' के अमिताभ से प्रेरित अनिल आगे कहते हैं, इसके बाद 'जंजीर' फिल्म थी। इसमें अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त अभिनय किया था। इसके बाद मेरी फिल्म 'राम लखन' आती है, जिसमें मुझे भी मौका मिल गया पुलिसवाले का रोल करने का। हालांकि इस फिल्म में जो मैंने रोल किया था, वह पुलिसवाला धनी बनने के लिए सिस्टम के खिलाफ भी जाने को तैयार रहता है। 'अजय और सलमान भी इस लिस्ट में' वह आगे कहते हैं, 'आज भी बहुत सारे ऐक्टर हैं जो पुलिसवाले के रोल में बहुत अच्छे लगते हैं। अजय देवगन को देख लीजिए। 'सिंघम' तो जबरदस्त थी। ऐसे ही सलमान खान की 'दबंग' देखिए। अब मेरे हाथ 'मलंग' आई है। अनिल कपूर कहते हैं, मुझे लगता है कि पुलिसवाले का रोल एक ऐसा रोल है, जिसे आप बार-बार कर सकते हैं। अगर मलंग में मेरी भूमिका की बात करें तो यह थोड़ा डार्क रोल है। हालांकि मैं इसे थोड़ा फन टाइप करना चाहता था। पर, चूंकि किरदार ही इस तरह से है तो मैंने बेस्ट देने की कोशिश की है।' 'मोहित सूरी और मेरा आइडिया' बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर के लुक को लेकर पहले से ही फैंस के बीच काफी चर्चा है। उनका किरदार काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर अनिल कहते हैं, फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी चाहते थे कि मैं पूरे ब्लैक कपड़े में रहूं। पर, मैंने मना किया। इसके बाद मैंने खाकी शर्ट के साथ टैटू और लाल चश्मा लगाकर एक स्टाइलिश लुक खुद को देने की कोशिश की। इसमें काफी कुछ आइडिया मोहित का था। 'मेरे किरदार में गुस्सा भरा है' अपने किरदार के बारे में बताते हुए अनिल कहते हैं, 'उसके भीतर सिस्टम को लेकर गुस्सा भरा हुआ है। गोवा को लेकर भी गुस्सा है। उसे लगता है कि गोवा वैसा नहीं जैसा पहले हुआ करता था। इसमें मेरी उम्र 50 से अधिक दिखाई गई है। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे वैसा ही दिखना भी चाहिए। मैंने कहा कि मेरे भूरे बाल छोड़ दो। आप देखेंगे कि यह बिल्कुल नेचुरल है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2RSCyak
via IFTTT

No comments:

Post a Comment