Friday, February 14, 2020

रणदीप ने क्यों कहा- ....सलमान ने 'सुल्तान' से कुछ सीखा या नहीं?

ऐक्टर तीसरी बार बॉलिवुड के सुपरस्टार के साथ काम करने जा रहे हैं। अब वह सलमान की फिल्म '' में दिखेंगे। इसमें वह विलेन की भूमिका में हैं। सलमान की फिल्मों में बार-बार वापसी के सवाल पर हुड्डा मजाकिया लहजे में जवाब देते हैं। हालांकि उसके पहले वह यह बताना बिल्कुल नहीं भूलते कि सलमान उनके एक प्यारे दोस्त हैं। तीसरी बार सलमान खान के साथ फिल्म पर हुड्डा कहते हैं, 'किक' में, मैं उनका पीछा कर रहा हूं। और हम दोनों ही एक ही लड़की का पीछा कर रहे हैं। 'सुल्तान' फिल्म में मैंने उन्हें कोचिंग दी कि कैसे लड़ना है। अब 'राधे' में जबकि मैं विलेन हूं, मैं टेस्ट करना चाहता हूं कि सलमान ने पिछली फिल्म 'सुल्तान' से कुछ सीखा है या नहीं।' यह जवाब देते हुए रणदीप जोर से हंसते हैं। हॉलिवुड फिल्म भी हुई है ऑफर बता दें कि हाल ही में रणदीप को एक हॉलिवुड फिल्म भी ऑफर हुई है। इस फिल्म को लेकर भी रणदीप बेहद उत्साहित हैं। वह कहते हैं, 'इस फिल्म में बहुत सारा ऐक्शन है। मैं शायद बॉलिवुड का पहला ऐक्टर हूं जो हॉलिवुड में इस तरह का ऐक्शन फिल्म करने जा रहा है।' 'लव आज कल' में दिखे हैं रणदीप हाल ही में रणदीप इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में दिखे हैं। फिल्म को फैंस पसंद कर रहे हैं। इससे पहले वह इम्तियाज के साथ 'हाइवे' फिल्म में शानदार अभिनय कर चुके हैं। लव के बारे में रणदीप की अपनी एक अलग सोच भी है। रणदीप कहते हैं, 'जब तक आप खुद से प्यार नहीं करते आप किसी और को प्यार नहीं कर सकते। ऐसे में जरूरी है कि पहले हम खुद से प्यार करना सीखें।' प्रभुदेवा फिर कर रहे सलमान की फिल्म डायरेक्ट बता दें कि सलमान खान की 'वॉन्टेड' और 'दबंग 3' के बाद एक बार फिर प्रभुदेवा 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का डायरेक्शन कर रहे हैं। फिल्म में सलमान और रणदीप के अलावा जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। 'भारत' के बाद दिशा पाटनी एक बार फिर सलमान खान के ऑपोजिट दिखाई देंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2US79Xf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment