Saturday, February 15, 2020

सिक्युरिटी पर झल्लाईं जया बच्चन, गुस्से में बोलीं- ध्यान ही नहीं देते, कोई भी धक्का मारकर चला जाता है

बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन पत्नी जया, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ शनिवार को भोपाल पहुंचे। राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल से बाहर निकलते वक्त जया सिक्युरिटी को लेकर झल्लाईं नजर आईं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रही हैं, "सिक्युरिटी वाले भी ध्यान नहीं देते, कोई भी धक्का मारकर चला जाता है।"

सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मानाने पहुंचे बिग बी

अमिताभ बच्चन परिवार समेत अपनी सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। अचानक उनके पहुंचने की खबर पाते ही प्रशासन ने श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।दरअसल, इंदिरा भादुड़ी इसी अपार्टमेंट में रहती हैं।

अमिताभ के ससुर एक अंग्रेजी न्यूपेपर में संवाददाता रहे। उन्होंने अभिशप्त जंगल नाम से बंगाली भाषा में एक किताब भी लिखी थी, जिसका बाद में अंग्रेजी में ट्रांसलेशन किया गया। फिल्म 'शोले' में दिखाया गया गब्बर सिंह का किरदार इसी किताब से प्रेरित बताया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan Family In Bhopal, Jaya Bachchan Got Angry On Security Officials


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39F1Cro

No comments:

Post a Comment