Monday, February 3, 2020

अजय देवगन की फुटबॉल पर बेस्‍ड अपकमिंग फिल्‍म 'मैदान' को मिली नई रिलीज डेट

अपने ड्रीम प्रॉजेक्‍ट 'तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर' से लोगों को इम्‍प्रेस करने के बाद एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। अब वह स्‍पॉर्ट्स ड्रामा 'मैदान' में दिखेंगे। बीते दिनों मेकर्स ने फिल्‍म से अजय के फर्स्‍ट लुक को रिलीज किया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। अब फिल्‍म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। 11 दिसंबर को होगी रिलीज लेटेस्‍ट रिपोर्ट्स की मानें तो अजय की फिल्‍म अब 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह 27 नवंबर 2020 के लिए शेड्यूल थी। देखें, नई रिलीज डेट के साथ लेटेस्‍ट पोस्‍टर: भारतीय फुटबॉल पर बेस्‍ड है फिल्‍मडायरेक्‍टर अमित शर्मा की यह फिल्‍म भारतीय फुटबॉल के स्‍वर्णिम वर्षों पर आधारित है। इसमें अजय लेजंडरी कोच सैयद अब्‍दुल रहीम के किरदार में दिखेंगे जिन्‍होंने भारतीय फुटबॉल का फाउंडिंग फादर कहा जाता है। हिंदी के अलावा कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्‍मसैयद इंडियन फुटबॉल कोच थे और 1950 से 1963 तक इंडियन नैशनल टीम के मैनेजर थे। उन्‍हें मॉडर्न इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्‍ट भी कहा जाता है। 'मैदान' हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ShmFct
via IFTTT

No comments:

Post a Comment