Tuesday, February 11, 2020

कार्तिक ने सारा को खाना खिलाते हुए कहा- काफी दुबली हो गई हो, आओ पहले जैसी सेहत बनाएं

बॉलीवुड डेस्क. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इन दिनाें अपनी फिल्म लव आज कल का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। कार्तिक ने एक फोटो शेयर करते हुए सारा के साथ मस्ती की है। फोटो में इन दोनों के सामने ढेर सा खाना रखा है। कार्तिक सारा को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर कार्तिक ने लिखा है-काफी दुबली हो गई हो, आओ पहले जैसी सेहत बनाएं।

सारा ने पहने जोई-वीर के ईयररिंग्स : इस बीच प्रमोशन के लिए निकली सारा अली खान का अलग अंदाज नजर आया। जिसमें वे येलो ड्रेस के साथ बटरफ्लाई ईयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं। इन पर फिल्म में उनके किरदारों के नाम जोई-वीर लिखे हैं।

इसलिए काफी मोटी थीं सारा : सारा PCOD (पोलिसिस्टिक ओवेरी डिसीज) से पीड़ित रही हैं और कुछ वक्त पहले एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था-'ये (PCOD) उन चीजों में से एक हैं, जिससे मैं आजतक संघर्ष कर रही हूं। क्योंकि इसका एकमात्र और वास्तविक इलाज जीवनशैली में निरंतर, सुसंगत, फोकस्ड और निर्धारित परिवर्तन ही है। इसका कोई और शॉर्टकट नहीं है।'

कुली नंबर 1' और 'अतरंगी' हैं अगले प्रोजेक्ट्स : सारा की अगली फिल्म 'लव आजकल' 14 फरवरी को रिलीज होगी, जिसमें उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास डायरेक्टर डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' है, जिसमें उनके अपोजिट वरुण धवन हैं। हाल ही में उन्हें एक नई फिल्म और मिली है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल 'अतरंगी' तय हुआ है। इसे आनंद एल राय डायरेक्ट करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार्तिक और सारा की फिल्म 'लव आज कल' का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है।
फिल्म में अपने किरदार जोई और वीर के नाम के ईयररिंग्स पहने सारा अली खान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2upu2Xn

No comments:

Post a Comment