बॉलीवुड डेस्क. करीना, करिश्मा और रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन ने अनीशा मल्होत्रा से शादी कर ली है। सोमवार को उनकी शादी और रिसेप्शन मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में हुआ। इस दौरान कपूर परिवार के अलावा अमिताभ बच्चन पत्नी जया, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ सेरेमनी में शामिल हुए। मुकेश की पत्नी नीता, बेटी ईशा, बेटे आकाश और बहू श्लोका के अलावा उनके छोटे भाई अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ वर-वधू को आशीर्वाद देने होटल ग्रैंड हयात पहुंचे। हालांकि, ऋषि कपूर, उनकी पत्नी नीतू कपूर, बेटे रणबीर कपूर इस पार्टी में नजर नहीं आए। वहीं, रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी इवेंट में दिखाई नहीं दीं।
महाराष्ट्र के सीएम समेत ये भी भी बने मेहमान
अरमान और अनीशा की शादी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्नी के साथ शिरकत की। अनिल कपूर, उनके बड़े भाई बोनी कपूर, छोटे भाई संजय कपूर, उनकी पत्नी महीप और बेटी शनाया के साथ रिसेप्शन में शामिल हुए। बोनी कपूर के बेटे अर्जुन भी अरमान और अनीशा को बधाई देने पहुंचे। इनके अलावा डिम्पल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना, मनीष मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, चंकी पांडे, उनकी पत्नी भावना पांडे और बेटी अनन्या भी पार्टी में दिखाई दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3886sN6
No comments:
Post a Comment