Friday, February 14, 2020

माही गिल 'दूरदर्शन' में बुलेट की सवारी करती आएंगी नजर, दो दिनों में सीखी थी बाइक राइडिंग

बॉलीवुड डेस्क.फिल्म 'दूरदर्शन' में माही गिल ने बुलेट चलाना सीखा है। दूरदर्शन 80 के दशक के बैकड्रॉप पर आधारित है। जिसमेंमनु ऋषि चड्ढा माही गिलके साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में वे बुलेट की सवारी करती नजर आएंगी। माही अपने सीन्सको शूटकरनेके लिएबॉडी डबल या फेकशॉट्स नहीं करना चाहती थीं। इसके लिए केवल 2 दिनों में बाइक सीखी।

28 फरवरी को रिलीज हो रही है मूवी : फिल्म दूरदर्शन 28 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म कॉमेडी ड्रामा है। जिसे गगन पुरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी में 80 और 90 दशक का माहौल दिखाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahie Gill would be seen riding bullet in the film Doordarshan
Mahie Gill would be seen riding bullet in the film Doordarshan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SujkrN

No comments:

Post a Comment