Wednesday, February 5, 2020

काेरोना वायरस के कारण कैंसिल हुआ 'वाइल्ड डॉग' का थाईलैंड शेड्यूल, सयामी और नागार्जुन निभा रहे हैं लीड रोल

बॉलीवुड डेस्क. थाईलैंड में होने वाली तेलुगुफिल्म 'वाइल्ड डॉग' की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। सयामी ने इस बारे में न्यूज एजेंसी से कहा कि कोरोना वायरस के चलते बड़े क्रू के साथ रिस्क नहीं लिया जा सकता। इसलिए शूटिंग पोस्टपोन की गई है। गौरतलब है कि फिल्म का डायरेक्शन सोलोमन कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हो चुकी है।


नागार्जुन भी होंगे साथ :वाइल्ड डॉग सयामी की पहली एक्शन फिल्म हैं। जिसमें वे रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी। सयामी ने इसके लिए करीब एक महीने तक मिक्सड मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली है। फिल्म में उनके साथ नागार्जुन भी होंगे। जोएनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल निभाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sayami kher and Nagarjuna starrer wild dog shooting canceled due to corona virus in Thailand


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2v5DQFX

No comments:

Post a Comment