Wednesday, February 5, 2020

मलंग

हर्षदा रेगे पिछले काफी समय से , , और की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'मलंग' का इंतजार किया जा रहा था। फिल्म में आपको भरपूर ऐक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा। इसकी कहानी इन चारों किरदारों के ही इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी जिंदगी एक-दूसरे से प्रभावित होती है। कहानी: गोवा की ट्रिप में अद्वैत (आदित्य रॉय कपूर) एक खूबसूरत लड़की सारा (दिशा पाटनी) से मिलता है। अद्वैत चुप रहने वाला लड़का है जबकि सारा लंदन से आई एक मस्तमौला लड़की है। सारा पहली बार इंडिया आई है और वह तुरंत ही अद्वैत की तरफ आकर्षित हो जाती है। सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक ही इनकी जिंदगी में बहुत सारी घटनाएं घटती हैं। 5 साल बाद दो पुलिस ऑफिसर अंजनि अगाशे (अनिल कपूर) और माइकल रॉड्रिक्स (कुणाल खेमू) अद्वैत की तलाश में हैं लेकिन उसने किया क्या है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। रिव्यू: आदित्य एक ऐसे आदमी के रोल में प्रभावित करते हैं जिसकी जिंदगी बहुत उथल-पुथल से गुजर रही है। दिशा पाटनी अपने रोल में फिट हैं और फिल्म में बेहद आकर्षक और ग्लैमरस लगी हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री आपको अच्छी लगेगी। एक ऐसा पुलिसवाला जो कभी कानून को मानता ही नहीं है, इस रोल में अनिल कपूर को देखना दिलचस्प है जबकि लंबे समय बाद कुणाल खेमू को एक अच्छा रोल मिला है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है। डायरेक्टर मोहित सूरी ने पूरी फिल्म पर पकड़ बनाए रखी है। फिल्म की कहानी दिलचस्प है और इसकी शुरुआत ही जबरदस्त ऐक्शन सीन से होती है। हालांकि डायलॉग्स और एडिटिंग में कहीं-कहीं यह फिल्म आपको कमजोर लगेगी। कहानी ट्विस्ट का अंदाजा कई बार आपको पहले ही लग जाता है और यह इंट्रेस्टिंग नहीं लगते हैं। फिल्म का म्यूजिक अच्छा है और इसके गाने पहले ही काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म देखने के बाद भी आपको इसके गाने याद रहेंगे। क्यों देखें: अगर काफी दिनों से अच्छी फिक्शनल फिल्म नहीं देखी है तो इसे मिस न करें।


from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/2v9JFls
via IFTTT

No comments:

Post a Comment