पूरी दुनिया में करॉना वायरस से दहशत फैली हुई है। इस घातक वायरस के चलते अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है। जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित पूरी दुनिया इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुट दिख रही है, वहीं बॉलिवुड ऐक्टर अरशद वारसी ने करॉना वायरस पर एक फनी मीम शेयर कर दिया। लोगों को अरशद का यह ऐक्ट रास नहीं आया और उन्होंने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया। दरअसल अरशद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' पर बनाया एक फनी मीम शेयर किया और लिखा, 'मेरे दोस्त ने मुझे यह बहुत ही काम की जानकारी भेजी।' शेयर किए गए मीम में अरशद वारसी दिख रहे हैं। साथ में एक चीनी व्यक्ति है। इस मीम में 4 फोटो हैं, जिनमें करॉना वायरस को फैलने से बचने के तरीके बताए गए हैं। इस मीम में एक वह फोटो भी है, जिसमें सभी लोग मिलकर चीनी व्यक्ति को बोरे में भरकर ले जा रहे हैं।' 'शुक्र मनाइए आप इसके शिकार नहीं' यह फनी मीम लोगों को बिल्कुल भी फनी नहीं लगा और उन्होंने अरशद वारसी को ट्रोल कर दिया। किसी ने कहा कि यह बहुत ही गलत है क्योंकि लोग इस वायरस से मर रहे हैं और वह मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने ऐसी स्थिति में अरशद को इस तरह के जोक्स से दूर रहने की सलाह दी। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'सर, क्या होगा अगर यह वायरस भारत में या फिर यहां से शुरू होता और अन्य देश इसी तरह मीम शेयर कर इसका मजाक उड़ाते? मजाक उड़ाने के बजाय शुक्र मनाइए कि आप इस वायरस की गिरफ्त में नहीं हैं।' लोगों ने और क्या-क्या कॉमेंट किए हैं, यहां पढ़े जा सकते हैं: एक तरफ जहां करॉना वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरस के इंफेक्शन के मामलों की संख्या भी 11 हजार के पार जा चुकी है। चीन में इस वायरस से सबसे प्रभावित शहर वुहान है और वहां से अभी तक करीब 647 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। वहीं अरशद की आने वाली फिल्मों की बात करें तो, वह पिछले साल 'टोटल धमाल', 'फ्रॉड सैय्यां' और 'पागलपंती' में नजर आए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36L68CI
via IFTTT
No comments:
Post a Comment