हॉलीवुड डेस्क. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का समापन हो चुका है। फिल्म अचीवमेंट्स के लिए सेलेब्स को सबसे बड़े एंटरटेनमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। लगातार 18वें साल भारतीय सिनेमा के हाथ ऑस्कर में खाली रहे। लेकिन इस बार भारत ने अवॉर्ड सेरेमनी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। सेरेमनी के दौरान भारतवंशी एक्टर उत्कर्ष अंबुडकर ने परफॉर्म किया। उत्कर्ष ‘पिच पर्फेक्ट’,‘राइड अलॉन्ग 2’ जैसी हिट हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
अमेरिकन एक्टर हैं उत्कर्ष अंबुडकर
36 वर्षीय उत्कर्ष ने सेरेमनी के दौरान स्टेज पर पहुंचकर फ्रीस्टाइसल रैप किया। भारतवंशी डॉक्टर सुरेश वी अंबुडकर के बेटे उत्कर्ष फ्रीस्टाइल लाइव परफॉर्मेंस ग्रुप (फ्रीस्टाइल लव सुप्रीम) के सदस्य हैं। कई हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके अंबुडकर ऑस्कर में प्रेजेंटर के तौर पर पहुंचे थे।
"मुझे अपने नाम पर गर्व है"
2019 में अंग्रेजी वेबसाइट जीक्यू को दिए इंटरव्यू में उत्कर्ष से सवाल किया गया कि आपने हॉलीवुड के लिए नाम क्यों नहीं बदला। इसपर उन्होंने कहा कि, ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुझे अपना नाम बदलना या छोटा करना पड़े। मुझे अपने नाम और माता-पिता पर गर्व है और अगर मैं लगातार काम करता रहूंगा तो लोग मुझे जान जाएंगे।
ग्रैमी विनर बिली एलिश ने भी किया परफॉर्म
इस बार ऑस्कर सेरेमनी में अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट गाने परफॉर्म किए गए। एल्टन जॉन ने फिल्म ‘रॉकेटमैन’ के गाने आय एम गोना लव मी अगेन के लिए अवॉर्ड जीता। वहीं, 62वें ग्रैमी अवॉर्ड में पांच खिताब अपने नाम कर चुकीं बिली एलिश ने भी पर्फॉर्मेंस दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Se4DJa
No comments:
Post a Comment