Monday, February 3, 2020

अवॉर्ड समारोहों पर विद्या बालन की बेबाक राय

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। बालन के दिल में जो होता है, उसे कहने से वह बिल्कुल नहीं हिचकतीं। इस बार भी अवॉर्ड समारोहों को लेकर विद्या ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब कोई कलाकार पुरस्कार जीत लेता तो उसे पुरस्कार समारोह में सबकुछ सही लगता है। बता दें कि अवॉर्ड समारोहों को लेकर कई ऐक्टर और ऐक्ट्रेस सवाल उठा चुके हैं। कई ने इनमें धांधली तक का आरोप लगाया है। एक समारोह में विद्या ने कहा, 'लोग अक्सर पुरस्कार समारोहों को लेकर कई तरह की बातें करते हैं। पर, मुझे लगता है कि जब वह (पुरस्कार) आपके हाथ में मिलता है तो फिर सबकुछ उचित होता है।' वह आगे कहती हैं, 'यह एक बेहद ही खूबसूरत फिलिंग है, जब आप कोई पुरस्कार जीतते हैं। ऐसा इसलिए कि जिस इंडस्ट्री में आप दिन रात मेहनत कर रहे हैं, उसी मेहनत को सराहा जा रहा है। यह पुरस्कार आपके दर्शकों की तरफ से है। तो फिर इसे गलत कैसे कह सकते हैं।' 'सभी चाहते हैं फिल्मफेयर मिले' विद्या कहती हैं, 'मुझे ऐसा महसूस होता है कि हर ऐक्टर और ऐक्ट्रेस को कभी न कभी जीतने की ख्वाहिश रखते हैं। यह मेरा भी सपना था। मैंने लगातार चार साल इस पुरस्कार को जीता। हालांकि यह भी उतना ही सच है कि मैं कभी इस खूबसूरत मौके के लिए अपना स्पीच तैयार नहीं कर सकी।' 'बड़ा सपना सच हुआ' बालन आगे कहती हैं, 'पहली बार जब मैंने यह पुरस्कार जीता तो ऐसा लगा कि मैं खुशी से पागल हो जाऊंगी। हालांकि लगातार चार साल जीतने के बाद मुझे भी यकीन नहीं हो रहा था कि मैंने यह कर दिया है। एक बड़ा सपना जो मेरा लगातार चार साल पूरा हुआ।' इन फिल्मों के लिए मिले अवॉर्ड बता दें कि विद्या ने पा (2010), इश्किया (2011), द डर्टी पिक्चर (2012) और कहानी (2013) के लिए लगातार चार साल यह अवॉर्ड जीते। उन्होंने कहा, 'मैं तब भी खुश होती हूं जब मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन में मेरा नाम होता है क्योंकि वे साल का सर्वश्रेष्ठ सम्मान देते हैं। अगर आप जीतते हैं तो यह तो बेस्ट है ही लेकिन अगर आपका नाम भी आता है तो समझिए कि उस साल आपने बेहतर किया है।' प्रियंका के विवाद पर यह बोलीं 2012 में जब विद्या ने कहानी के लिए यह अवॉर्ड जीता तो कथित तौर पर 'बर्फी' में अपने किरदार को लेकर प्रियंका ने नाराजगी जताई थी। उस विवाद पर विद्या ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं उस साल इसे जीत गई। मैं यह नहीं सोचती कि यह पुरस्कार प्रियंका को मिलना चाहिए था। मुझे यह पुरस्कार मिला और मैं खुश हुई। यह इतिहास में कई बार हुआ है कि दो अच्छे प्रदर्शन के बीच किसी एक को ही पुरस्कार मिलता है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2uX5BQP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment