Sunday, February 2, 2020

फिर 'वॉर' की तैयारी में टाइगर श्रॉफ, देखिए पोस्टर

'बागी' और 'बागी-2' के जबरदस्त हिट होने के बाद अब 'बागी-3' के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है और क्या खूब सामने आया है। इस पोस्टर को देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि टाइगर एक बार फिर 'वॉर' के मूड में हैं। यह पोस्टर बता देता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर सकती है। बता दें कि पिछली फिल्म 'वॉर' में रितिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ की ऐक्शन जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। तोप, गोला, बारूद...आग...और उसके सामने शर्टलेस सीना ताने टाइगर श्रॉफ। पोस्टर में टाइगर पीठ की तरफ से दिख रहे हैं। 'बागी' के पहले पार्ट के पोस्टर में भी करीब-करीब ऐसा ही ताना बाना रहा है। लेकिन इस बार पोस्टर कुछ ज्यादा आकर्षक है। 6 फरवरी को ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर होते ही यह पोस्टर वायरल हो गया है। पोस्टर इतना शानदार बन पड़ा है कि अब फैंस ट्रेलर देखने के लिए बेताब हो गए हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 6 फरवरी को रिलीज होने वाला है। अहमद खान ही कर रहे डायरेक्ट इस फिल्म को भी अहमद खान ही डायरेक्ट कर रहे हैं। बागी-2 भी अहमद खान ने ही डायरेक्ट की थी। बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। साथ ही टाइगर की पिछली फिल्म वॉर ने भी रेकॉर्डतोड़ कमाई की है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि बागी-3 में भी टाइगर कमाल दिखाएंगे। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर और रीतेश देशमुख हैं। पिता जैकी श्रॉफ भी हैं फिल्म में उधर, इस फिल्म में एक सबसे अहम बात यह है कि पहली बार टाइगर श्रॉफ अपने पिता जैकी श्रॉफ के साथ काम करने जा रहे हैं। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने खुद उन्हें इस फिल्म के लिए मनाया था। वह खुद इस प्रॉजेक्ट को लेकर जैकी श्रॉफ से मिले थे। इसके बाद जैकी ने फिल्म के लिए हामी भी भर दी और उसके बाद शूटिंग भी शुरू कर दी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2vNtwCV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment