बॉलीवुड डेस्क.कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ के ट्रेलर की तारीफ की है। उन्होंने ट्रेलर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, आपमें से कितनों ने सुना होगा, औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है? आपमें से कितने लोग सोचते हैं कि मार पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं? आपमें से कितने लोगों को यह लगता है कि पढ़ा लिखा आदमी कभी हाथ नहीं उठाता?
आपमें से कितने लोग हैं जो अपनी बहुओं को कहते हैं, कोई बात नहीं बेटा, ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ लेकिन देखो आज कितने खुश हैं? मैं डायरेक्टर या किसी एक्टर की राजनैतिक सोच से भले ही सहमति न जताऊं लेकिन इस कहानी को मैं जरुर देखूंगी और उम्मीद करती हूं कि लोग भी इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे। महिलाओं पर हाथ उठाना सही नहीं है, चाहे एक थप्पड़ ही क्यों न हो, लेकिन एक थप्पड़ भी मारना सही नहीं।
तापसी ने दिया रिएक्शन: स्मृति की इस पोस्ट पर तापसी ने अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट में लिखा, धन्यवाद मैम, आपको फिल्म दिखाना हमारा सौभाग्य होगा। मैं खुश हूं कि इस मुद्दे पर हम सब साथ खड़े हुए हैं।
दमदार रोल में दिखेंगी तापसी: तापसी इस फिल्म में अमृता नाम की लड़की के रोल में दिखेंगी जो प्यार के नाम पर पति की मार खाकर चुप नहीं बैठती और उससे तलाक मांगने के लिए कोर्ट तक चली जाती है। फिल्म के डायरेक्टर अनुभवसिन्हा हैं। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39sIPzr
No comments:
Post a Comment