Thursday, February 13, 2020

'लाल सिंह चड्‌ढा' से करीना कपूर और 'सूरज पे मंगल भारी' से फातिमा सना शेख की झलक आई सामने

बॉलीवुड डेस्क. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्‌ढा' से करीना कपूर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। वैलेंटाइन डे पर करीना का पोस्टर शेयर करते हुए आमिर खान ने अपनी एक खास इच्छा भी जाहिर की है। वे कहते हैं हर फिल्म में करीना के साथ रोमांस करना चाहते हैं और यह उनकी स्वभाविक इच्छा है। लाल सिंह चड्‌ढा क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।

पूरे भारत में हो रही शूटिंग :इस पोस्टर के साथ आमिर ने एक लाइन लिखी है-पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर... बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर। आमिर की यह फिल्म 'द फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है। जिसमें आमिर खान ने कईलुक अपनाए हैं। करीना फिल्म में आमिर के लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरे भारत में हो रही है।

##

फातिमा सना शेख का लुक भी रिवील : दूसरी ओर मनोज वाजपेयी, दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरज पे मंगल भारी से फातिमा सना शेख का लुक सामने आया है। वे लाल साड़ी में नजर आ रही हैं।फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं, जबकि इसका प्रोडक्शन जी स्टूडियो ने किया है। लुक शेयर करते हुए फातिमा लिखती हैं- ये मराठी मुलगी पड़ेगी सब पर भारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First Look : Kareena Kapoor from Lal Singh Chaddha and Fatima Sana Sheikh from Suraj Pe Mangal Bhari Look Reveals
First Look : Kareena Kapoor from Lal Singh Chaddha and Fatima Sana Sheikh from Suraj Pe Mangal Bhari Look Reveals


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vzJzUM

No comments:

Post a Comment