बॉलीवुड डेस्क. सिंगर अरिजीत सिंह ने मुंबई में चार फ्लैट खरीदे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्सोवा की एक इमारत में खरीदे गए ये चारों फ्लैट्स एक ही फ्लोर पर हैं। इसके लिए अरिजीत ने 9.1 करोड़ रुपए की कीमत और 54 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। स्क्वायर फीट इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी में इन सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्री हो चुकी है।
चारों फ्लैट्स का एरिया और कीमत
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चारों फ्लैट्स का एरिया और कीमत अलग-अलग है। एक फ्लैट 32 वर्ग मीटर का है, जिसकी कीमत 1.80 करोड़ रुपए हैं। दूसरा 70 वर्ग मीटर में फैला है, जिसके लिए अरिजीत ने 2.20 करोड़ रुपए चुकाए हैं। तीसरा फ्लैट सिंह ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा है, जिसका एरिया 80 वर्ग मीटर है। 70 वर्ग मीटर में फैले चौथे फ्लैट के लिए अरिजीत ने 2.50 करोड़ रुपए की कीमत चुकाई है।
फोर्ब्स की 2019 की सूची में 26वें स्थान पर थे
दिसंबर 2019 में फोर्ब्स ने 100 सेलेब्रिटी की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 71.95 करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ अरिजीत 26वें स्थान पर थे। 2019 में सिंह ने 18 फिल्मों में काम किया था, जिनमें वरुण धवन-आलिया भट्ट स्टारर 'कलंक', शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह', सुशांत सिंह राजपूत-श्रद्धा कपूर स्टारर 'छिछोरे' और आयुष्मान खुराना-तब्बू स्टारर 'अंधाधुन' जैसी कई बड़ी फ़िल्में शामिल हैं। अरिजीत की कमाई का बड़ा हिस्सा दुनियाभर में होने वाले उनके कॉन्सर्ट्स से आता है। अरिजीत ने 2010 में बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर कदम रखा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tLhUPW
No comments:
Post a Comment