Saturday, February 1, 2020

करण जौहर ने शेयर की 'तख्त' की पहली झलक, 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड डेस्क. करण जौहर ने अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म 'तख्त' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की पहली झलक दिखाई। वीडियो में एक तख्त दिखाया जाता है और बैकग्राउंड से विक्की कौशल और रणवीर सिंह की आवाज सुनाई देती है जिसमें कहा जाता है- मुगल शहजादों के लिए तख्त का रास्ता अपनों को ताबूत से होकर जाता था, अगर यह रास्ता मोहब्बत से होकर जाता तो शायद हिंदुस्तान का इतिहास कुछ और होता।

मल्टीस्टारर है फिल्म: फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर नजर आएंगे।फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू होगी और इसे क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा। सभी कलाकार फिल्म के लिए तैयारी में जुटे हैं। फिल्म का विषय मुगल काल के दौर का है इसलिए सभी स्टार्स उर्दू सीख रहे हैं। साथ ही विक्की कौशल अपने किरदार के लिएघुड़सवारी भी सीख रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar shares the first look of his film 'Takht', film to be released on December 24, 2021


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36PTmTg

No comments:

Post a Comment