Tuesday, February 11, 2020

विन डीजल की साल की दूसरी फिल्म ‘ब्लडशॉट’ का ट्रेलर रिलीज, भारत में 13 मार्च को होगी रिलीज

हॉलीवुड डेस्क. सुपरस्टार विन डीजल की एक और एक्शन फिल्म ‘ब्लडशॉट’ का हिंदी ट्रेलर आ चुका है। इससे पहले एक फरवरी को सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ‘ब्लडशॉट’ भारत में 13 मार्च को रिलीज होने जा रही है। विन के अलावा फिल्म में ईजा गोन्जालेज, गाय पीयर्स अहम भूमिका में हैं।

यूट्यूब पर 35वें नंबर पर ट्रेंड कर रहे ‘ब्लडशॉट’ के हिंदी ट्रेलर को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। वहीं, 1 फरवरी को सामने आए ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ का ट्रेलर 1 करोड़ व्यूज का आंकड़ा छूने वाला है। इस फिल्म में डब्ल्यू डब्ल्यू ई स्टार जॉन सीना, मिशेल रॉड्रिगेज, टिरीज गिब्स्न, जॉर्डाना ब्रूस्टर अहम भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट और मॉडल आसिम रियाज भी फिल्म में नजर आ सकते हैं।

जॉन सीना ने शेयर किए थे आसिम का फोटो
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के स्टार रेसलर जॉन सीने ने भी कुछ समय पहले आसिम के दो फोटो अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किए थे। हालांकि उन्होंने इन पोस्ट में कोई भी कैप्शन नहीं दिया था। इसके बाद फिल्म ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से की गई पोस्ट में आसिम को टैग किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trailer release| Asim Riaz in Fast and Furious 9| Vin Diesel's 'Bloodshot'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bpp39P

No comments:

Post a Comment