Sunday, December 8, 2019

Pati Patni Aur Woh, Box office collection Day 3 : कार्तिक आर्यन की फिल्म का वीकेंड शानदार

कार्तिक आर्यन की बीते वीकेंड पर रिलीज़ हुई 'पति पत्नी और वो' का जादू समझिए चल गया। फिल्म ने तीन दिनों में करीब 34 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की जोड़ी खूब जमी है। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 13.5-14 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने जहां शुक्रवार को 8.50 करोड़ की शानदार ओपनिंग की वहीं शनिवार को 11.50 करोड़ बिज़नस रहा। इस तरह कुल मिलाकर फिल्म की कमाई करीब 34 करोड़ रुपए रही। रविवार की कमाई में 20% का उछाल नजर आया और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सोमवार को भी अच्छा बिज़नस करेगी। कार्तिक की फिल्म 'लुका छिपी' की तुलना में 'पति पत्नी और वो' की कमाई वीकेंड के मामले में भले अच्छी रही, लेकिन रविवार की कमाई लगभग एक जैसी है। कार्तिक की यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी है। यह फिल्म इसी नाम से आज से तकरीबन 40 साल पहले आई बीआर चोपड़ा की संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता अभिनीत फिल्म की अडॉप्शन है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने में पूरी तरह से सफल नजर आ रही है। कहानी कानपुर के चिंटू त्यागी यानी कार्तिक आर्यन की है, जो सरकारी ऑफिसर है और अपने पसंद की लड़की वेदिका यानी भूमि से शादी करता है। लाइफ में यू टर्न तब आता है जब उसे तपस्या यानी अनन्या से भी प्यार हो जाता है। कहानी में ढेर सारा ड्रामा और कन्फ्यूजन है, जो यकीनन आपका मनोरंजन ही करते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2P2HGH9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment