
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है और शुरुआत रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर यानी पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने करीब-करीब 24 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है सिर्फ एक दिन में। boxofficeindia.com की रिपोर्ट की मानें तो शुरुआती आकलन यही बताते हैं कि फिल्म ने पहले दिन 22-24 करोड़ की कमाई की है और वह भी तब जब देशभर में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो इस वजह से फिल्म को करीब 15-20% का नुकसान हुआ है। हालांकि, 4 बजे तक की कमाई का आकड़ा देखकर ऐसा लग रहा था कि फिल्म 25 करोड़ से ऊपर जाएगी, लेकिन 5 बजे के बाद फिल्म के कलेक्शन में कमी नजर आने लगी, क्योंकि कई जगहों पर थिअटर जल्दी बंद हुए। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन वैसा नहीं बताया जा रहा, जैसी कि इससे उम्मीदें थी। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज़ हुई है, लेकिन इन तीनों वर्जन से कुछ खास कलेक्शन नहीं हुए। वैसे, इन कलेक्शन को भी जोड़ दें तो पहले दिन कमाई का आकड़ा 25 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। बता दें कि 'दबंग 3' दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है, जिसमें सलमान खान के अलावा सई मांजरेकर,सोनाक्षी सिन्हा,अरबाज खान,किच्चा सुदीप,टीनू आनंद,महेश मांजरेकर,नवाब शाह,वरीना हुसैन,डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे हैं। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रीक्वल है, जिसमें सलमान खान के चुलबुल पांडे बनने तक के सफर को दिखाया गया है। इस फिल्म में आप चुलबुल पांडे के युवा अवतार का मजा ले सकते हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MiHx0z
via IFTTT
No comments:
Post a Comment