Sunday, December 15, 2019

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखेंगी अनन्या पांडे?

इस समय सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है और अनन्या की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की जा रही है। अब खबर आ रही है कि अनन्या, और के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दिखाई दे सकती हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है और इसे करण जौहर प्रड्यूस करेंगे। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे इसमें सेकंड लीड में होंगी क्योंकि फिल्म में दीपिका पादुकोण और 'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में होंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मॉर्डन डेज की रोमांटिक कॉमिडी होगी जो रिलेशनशिप्स पर होगी। अब कहा जा रहा है कि शकुन बत्रा और करण जौहर को अनन्या के ऑपोजिट किसी ऐक्टर को कास्ट करना है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग इंडिया में ही होगी और इसके लिए लोकेशंस का चुनाव किया जा रहा है। जल्द ही इस फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। वैसे इस कास्ट को पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2S297mi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment