बॉलिवुड ऐक्टर इंडस्ट्री के सबसे सफल ऐक्टर्स में से एक बन गए हैं। यही वजह है कि वह अब ऐड वर्ल्ड में भी छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक हेयर रिमूवल ब्रैंड के लिए ऐड किया। हालांकि, इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल कर दिया। दरअसल, एक पॉप्युलर इंस्टाग्राम अकाउंट ने कार्तिक को एक पोस्ट में टैग किया और कहा कि उन्होंने ऐड के जरिए फोटोशॉप का ज्यादा इस्तेमाल किया है और वह टॉक्सिक मसक्युलिनिटी को प्रमोट कर रहे हैं। पोस्ट में अकाउंट ने ब्रैंड को कार्तिक की झूठी ऐब्स दिखाने के लिए ट्रोल किया। ऐड में कार्तिक डबल रोल में नजर आ रहे हैं। इसमें एक कैरक्टर की बॉडी टाइप आइडियल है जिसके सीने पर बाल नहीं हैं और वह ज्यादा लड़कियों को डेट कर सकता है। वहीं, दूसरा कैरक्टर ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि उसके सीने पर बाल हैं। ध्यान से देखने पर पता चलता है कि कार्तिक की बॉडी पर जबरदस्त तरीके से फोटॉशॉप किया है। जैसे ही यह पोस्ट शेयर हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स कार्तिक को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'बॉलिवुड अवॉर्ड फंक्शन्स को बेस्ट बॉडी वीएफएक्स अवॉर्ड शुरू कर देना चाहिए।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'और सबसे खराब फोटोशॉप का अवॉर्ड जाता है...।' देखें यूजर्स के कॉमेंट: वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक की हालिया रिलीज फिल्म 'पति पत्नी और वो' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आने वाले दिनों में वह 'दोस्ताना 2', 'भूल भुलैया 2' जैसे कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2s4Hq1B
via IFTTT
No comments:
Post a Comment