Tuesday, December 3, 2019

वरुण- अनुष्का मोस्ट ग्लैमरस स्टार तो आयुष्मान-आलिया मोस्ट स्टाइलिश स्टार चुने गए

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई में मंगलवार रात 6ठे फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड अनाउंस किए गए। इस मौके पर आलिया भट्ट, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, राजकुमार राव, मलाइका अरोड़ा, सैफ अली खान, रकुल प्रीत सिंह और यामी गौतम समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स रेड कार्पेट पर नजर आए। समारोह के दौरान जहां अनुष्का शर्मा मोस्ट ग्लैमरस फीमेल स्टार, आलिया भट्ट को मोस्ट स्टाइलिश फीमेल स्टार का अवॉर्ड दिया गया तो वहीं वरुण धवन ने मोस्ट ग्लैमरस मेल स्टार और आयुष्मान खुराना ने मोस्ट स्टाइलिश मेल स्टार की ट्रॉफी अपने नाम की।

इन सेलेब्स को भी मिले अवॉर्ड

स्टार अवॉर्ड
सैफ अली खान स्टाइल आइकॉन ऑफ दि ईयर
राजकुमार राव रिस्क टेकर ऑफ दि ईयर
अनन्या पांडे इमर्जिंग फेस ऑफ फैशन
दीया मिर्जा वुमन ऑफ स्टाइल एंड सब्सटेंस
कृति सेनन फिट एंड फैबुलस
कियारा आडवाणी हॉटस्टेपर ऑफदि ईयर (फीमेल)
कार्तिक आर्यन हॉटस्टेपर ऑफ दि ईयर (मेल)
मनीष मल्होत्रा द स्पेशलिस्ट
मलाइका अरोड़ा दिवा ऑफ दि ईयर
करन जौहर ट्रेलब्लेजर ऑफ फैशन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और आयुष्मान खुराना 6ठे फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान। फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P98fJL

No comments:

Post a Comment