Sunday, December 15, 2019

जस्टिन बीबर ने लॉस एंजेलिस में चैरिटी शो का आयोजन किया, जेडन स्मिथ और काईली जैनर ने की शिरकत

हॉलीवुड डेस्क. इंटरनेशनल स्टार सिंगर जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन ने पिछड़े तबके के लिए चैरिटी का आयोजन किया। लॉस एंजेलिस में आयोजितकार्यक्रम में काईली जैनर, जेडन स्मिथ सहित इंग्लिश इंडस्ट्री के कई बाड़े नामों ने शिरकत की। मौके पर जस्टिन और काईली ने माइक पर परफॉर्मेंस दी।

लॉस एंजेलिस एंड इनर सिटी आर्ट्स के साथ मिलकर जस्टिन बीबर ने कला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चैरिटी शो का आयोजन किया। इस मौके पर सिंगर ब्लू हूडी, कत्थाई स्नीकर्स और पायजामे में नजर आए। काईली के साथ उनकी मां क्रिस जैनर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

##

कार्यक्रम में पहुंची काईली ने माइक पर अपनी 'राइज एंड शाइन' की प्रस्तुति दी। उनके अलावा कार्यक्रम में पहुंचे जेडन स्मिथ ने रेप परफॉर्म किया। जस्टिन ने भी अपना हिट सॉन्ग 'सॉरी' गाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tmDQR7

No comments:

Post a Comment