Tuesday, December 17, 2019

न्यू ईयर ईव के लिए डबलिन के बार ने कृति सैनन का फोटो किया यूज, फैन ने पूछा तो बोलीं- ये झूठ है

बाॅलीवुड डेस्क. डबलिन के एक बार ने अपनी न्यू ईयर पार्टी के लिए कृति सैनन की अनुमति के बिना ही उनका फोटो यूज किया है। इस फोटो मेंपार्टी का दिन 28 दिसंबर लिखा है। वहीं इस इवेंट को बैंग ऑन बॉलीवुड 11 नाम दिया गया है। कृति के फोटो के साथ ही इसमें ऑर्गनाइजर्स के नाम और नंबर भी दिए गए हैं।

फैन ने पूछा -प्लीज कन्फर्म करें : एक फैन प्रांजल डेकाने कृति को टैग करते हुए उनसे पूछा कि-क्या आप 28 दिसंबर को डबलिन के टेम्पल बार में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आ रही हैं? टिकट और प्रमोशन आपकी फोटो के साथ वायरल हो रहे हैं। हम टिकट खरीदें उसके पहले कृपया कन्फर्म कर दीजिए। धन्यवाद।

कृति ने रिट्वीट कर दिया जवाब : प्रांजल के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कृति ने लिखा- नहीं, यह झूठी खबर है। बात अगर कृति के वर्क फ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'पानीपत' रिलीज हुई है। अगली फिल्म मिमी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For New Year Eve, Dublin's bar used Kriti Sanon's photo without her concern, Fan asked then she said - it's fake


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Eq7SFM

No comments:

Post a Comment