बॉलीवुड डेस्क. फिल्म मेकर शूजित सरकार ने एक ट्वीट कर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को आड़े हाथों लिया है। शूजित का कहना है पहले हम तो सुधर जाएं फिर दुनिया को ज्ञान दें। हालांकि इस ट्वीट में यह बात स्पष्ट नहीं है कि वे तेलंगाना दुष्कर्म मामले में अपनी बात रख रहे हैं या किसी और मुद्दे पर, लेकिन इंडस्ट्री के ही कई एक्टर्स ने उनकी इस बात का समर्थन किया है।
लिखीनैतिकता सुधारनेकी बात : शूजित ने ट्वीट किया है -बॉलीवुड पहले हम तो सुधर जाएं... फिर ज्ञान दें दुनिया को। नैतिकता पर ज्ञान या विरोध जरूर करें लेकिन साथ में पहले अपना फिल्मी एथिक्स चेक करो। पहले हम अपने डुअलटी (द्वंद्व) को सुधारें।
कई एक्टर्स ने किया बात कासमर्थन : शूजित सरकार की इस पोस्ट पर एक्टर अमित साध, अनूप सोनी, मयंक सक्सेना, पिया वाजपेयी और अजय ब्रह्मात्मज जैसे बड़े नामों ने अपनी बात रखी है।अमित साध ने लिखा है- दादा, आपको प्यार करता हूं और याद भी करता हूं। आप एक कलाकार और इंसान के रूप में मेरी प्रेरणा हैं।
वहीं अनूप सोनी ने रिप्लाय किया है- आपकी बात में दम है।
राइटर मयंक सक्सेना ने इस बात पर चुटकी लेते हुए लिखा है- इसी बीच बॉलीवुड के ही कुछ लोग नैतिकता के बारे में एक-दूसरे से पूछ रहे हैं। क्या यह किसी आइटम नंबर में आने वाली कोई नई लड़की है ? फिल्म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज ने रिप्लाय कियाहै- मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
सरदार ऊधम सिंह की तैयारी : बात अगर शूजित के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे इन दिनासरदार ऊधम सिंह पर फिल्म बना रहे हैं। जिसमें विक्की कौशल और बनिता संधू नजर आएंगी।विक्की कौशल ने किरदार में ढलने के लिए करीब 13 किलो तक वजन कम किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ro3GOf
No comments:
Post a Comment