Tuesday, December 3, 2019

अक्षय कुमार ने जाहिर किया अपना दुख, कहा-बड़े निर्देशक मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते

अगर आपने ध्यान दिया हो तो अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ नाम मात्र का ही काम किया है। वह ज्यादातर नए डायरेक्टर्स के साथ ही काम करते हैं। आखिर इसके पीछे वजह क्या है? खुद अक्षय ने हाल ही में अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' के एक इवेंट के दौरान बताया कि वह नए डायरेक्टर्स के साथ ही काम क्यों करते हैं। अक्षय ने कहा, 'मैं नए डायरेक्टर्स के साथ इसलिए काम करता हूं क्योंकि बड़े डायरेक्टर्स मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते।' उन्होंने आगे कहा, 'जब बड़े लोग आपको अपनी फिल्मों में नहीं लेते तो फिर आपको अपना सफर खुद ही शुरू करना पड़ता है। अगर आपको किसी बड़े पब्लिकेशन में नौकरी नहीं मिलती तो आप छोटे पब्लिकेशन से शुरुआत करते हैं। और वहां से आप लंबी छलांग लगाते हैं। आप सिर्फ यह सोचकर घर पर नहीं बैठे रह सकते कि लोग क्यों मुझे अपनी फिल्मों में नहीं ले रहे जबकि मैं इतना काबिल हूं।' अक्षय का यह कॉमेंट करण जौहर के उस कॉमेंट के बाद आया है, जिसमें करण ने कहा था कि अक्षय एक ऐसे स्टार रहे हैं जिन्होंने कई नए निर्देशकों के साथ काम किया। बता दें कि करण अक्षय की फिल्म 'गुड न्यूज' को भी प्रड्यूस कर रहे हैं। अक्षय से जब पूछा गया कि क्या कभी ऐसा भी वक्त था जब बड़े-बड़े निर्देशक सिर्फ खान्स (सलमान, शाहरुख और आमिर) के ही साथ काम करना चाहते थे? इस पर अक्षय ने जवाब दिया, 'निर्देशक उन लोगों के पास गए जो डिजर्व करते थे। ऐसा नहीं है कि उस वक्त सिर्फ खान्स ही थे। बल्कि कपूर्स और बाकी स्टार्स भी थे। मुझे ऐसा लगता है कि शायद मैं डिजर्व नहीं करता था। इसलिए मैंने अपने तरीके से कमाई की।' हालांकि अक्षय ने आगे यह भी कहा कि बड़े निर्देशक उनकी फिल्मों को प्रड्यूस तो कर देते हैं पर उन्हें डायरेक्ट नहीं करते। बकौल अक्षय, 'अभी भी ऐसा कोई बड़ा डायरेक्टर नहीं है जो मुझे डायरेक्ट करे। वे मेरी फिल्में प्रड्यूस कर रहे हैं पर मुझे डायरेक्ट नहीं करते। मिस्टर करण जौहर भी यहीं हैं। आपको उनसे पूछना चाहिए। आपको आदित्य चोपड़ा से पूछना चाहिए।' वहीं नए डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए अक्षय ने कहा, 'गुड न्यूज' के डायरेक्टर राज मेहता 21वें नए डायरेक्टर हैं, जिनके साथ मैं काम कर रहा हूं। मुझे यह भी लगता है कि अच्छे काम के प्रति उनका लालच कई दिग्गज निर्देशकों से कहीं ज्यादा है। उनके लिए यह तो करो या मरो वाली स्थिति है क्योंकि अगर फिल्म नहीं चली तो सबकुछ खत्म।' अक्षय ने आगे कहा कि वे भले ही नए निर्देशकों के साथ काम करते हैं पर वह कभी भी उन्हें अपने हिसाब से गाइड करने की कोशिश नहीं करते क्योंकि वह उनकी काबिलियत पर पूरा विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा इनपुट कुछ नहीं होता। मैं कोई गाइड करने वाला व्यक्ति नहीं हूं। नए निर्देशक अपना काम बहुत अच्छी तरह से करते हैं और इसीलिए वे मेरे साथ हैं। दरअसल में अन्य चीजों की तुलना में स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर ज्यादा भरोसा करता हूं। ये अच्छी हों तो आपका 60 फीसदी काम तो ऐसे ही हो जाता है और बाकी का काम निर्देशक कर देता है।' 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे खूब पसंद किया गया। इन दिनों इसका गाना 'है सौदा खरा खरा' हर तरफ छाया हुआ है। 'गुड न्यूज' में करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35Ukwsa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment