Saturday, December 14, 2019

एक्ट्रेस गीता सिद्धार्थ का मुंबई में निधन, 'शोले' और 'गर्म हवा' में आ चुकी हैं नजर

बॉलीवुड डेस्क. 1970-80 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों का जाना माना चेहरा रहीं गीता सिद्धार्थ का निधन हो गया है। बीते शनिवार को उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। साल 1972 में फिल्मी पारी की शुरुआत करने वाली गीता 'गर्म हवा', 'परिचय', 'त्रिशूल','शोले' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने चार दशक लंबे करियर में बलराज साहनी, जीतेंद्र, जया भादुड़ी जैसे बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ काम किया है।

गीता और सिद्धार्थ काक

एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1972 में आई गुलजार निर्देशित परिचय से किया था। इस फिल्म में उनके अलावा जीतेंद्र मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्माण वी के सोबती ने किया था। दिवंगत एक्ट्रेस को साल 1973 में आई एमएस सत्यू की फिल्म 'गर्म हवा' के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस और समाजसेविका रहीं गीता ने टीवी होस्ट और डॉक्यूमेंट्री मेकर सिद्धार्थ काक से शादी की थी। उनकी बेटी अंतरा भी डॉक्यूमेंट्री मेकर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Geeta Siddharth dies in Mumbai, seen in 'Sholay' and 'Garm Hawa'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qRhVQU

No comments:

Post a Comment