बॉलीवुड डेस्क. कार्तिक आर्यन स्टारर 'पति, पत्नी और वो' ने रिलीज के चौथे दिन 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। एनालिस्ट तरन आदर्श ने अनुमान जताया है कि इस सप्ताह के अंत तक यह फिल्म 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सोमवार तक 41 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया है। फिल्म में कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में हैं।
भूषण कुमार और रेणु रवि चोपड़ा की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' इस सप्ताह कमाई का अर्धशतक पूरा कर सकती है। तरन आदर्श के मुताबिक सोमवार की कमाई के हिसाब से फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते इस सप्ताह 50 करोड़ के आंकड़े का अंदाजा लगाया जा रहा है। शुरुआती हफ्ते की बात करें तो शुक्रवार को रिलीज डे पर फिल्म ने 9 करोड़, शनिवार को 12 करोड़ और वीकेंड रविवार को 14 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।
खास बात है कि 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी हिट फिल्में दे चुके कार्तिक आर्यन की 'पति, पत्नी और वो' 9 करोड़ की कमाई के साथ करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। गौरतलब है कि फिल्म का निर्माण 30 करोड़ रुपए में हुआ है जबकि अब तक की कमाई पर गौर करें तो फिल्म 41 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YyqHj4
No comments:
Post a Comment