बॉलीवुड डेस्क. परिणीति चोपड़ा कुछ दिन पहले गर्दन की चोट से जूझ रही थीं, जिसके कारण वे बैडमिंटन कोर्ट से दूर रहीं। हालांकि सोमवार से उन्होंने दोबारा शटल कॉक और रैकेट थाम लिया। साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए तैयारी कर रहीं परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच डे वन की झलकियां शेयर की हैं। साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक में पहले श्रद्धा कपूर काम करने वाली थीं, लेकिन डेट्स की कमी के चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।
4 महीने तक ली ट्रेनिंग : परी,साइना जैसा बैडमिंटन खेलने के लिए पिछले 4 महीने से लगातार ट्रेनिंग ले रही हैं। वे बायोपिक के लिए पूरी तरह तैयार होने15 दिन तक पनवेल के रामसेठ ठाकुर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में रहीं। ताकि शूटिंग और बैडमिंटन की प्रैक्टिस एक ही समय में कर सकें। फिल्म का डायरेक्शन अमोल गुप्ते कर रहे हैं।
##फैन्स कर रहे तारीफ : परिणीति के फोटो देखकर उनके और साइना नेहवाल के फैन्स काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पॉजीटिव रिस्पॉन्स आ रहा है। लोग साइना और परिणीति के लुक और बॉडी लैंग्वेज की तुलना कर रहे हैं।
ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स: इस फिल्म के अलावा परिणीतिकी अगली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' है। जो अगले साल 8 मई को रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल लंदन में हो चुका है। फिल्म में परी के अलावा कीर्ति कुल्हारी, अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी भी होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OHhzpk
No comments:
Post a Comment