Wednesday, December 18, 2019

स्कूल में एक्टिंग से डरे, कॉलेज में यह पहला प्यार बनी, 42 की उम्र में डॉक्टर से पूरी तरह एक्टर बने

बॉलीवुड डेस्क. मराठी और हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू नहीं रहे। मंगलवार को 92 साल की उम्र में उन्होंने पुणे में अंतिम सांस ली। उन्हें मराठी थिएटर का असली नटसम्राट भी कहा जाता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन में जब उन्होंने स्कूल के एक प्ले में काम किया तो वे इस कदर डर गए थे कि उन्होंने फिर कभी स्टेज पर परफॉर्म न करने का फैसला कर लिया था। एक इंटरव्यू में लागू ने खुद यह खुलासा किया था। दरअसल, वे अपने कॅरियर को लेकर बात कर रहे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shreeram Lagoo Dead: 5 Unheard Stories Of The Real Nat Samrat Of Marathi Theatre


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YWGQPM

No comments:

Post a Comment