Saturday, December 14, 2019

सामने आया 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से प्रभुदेवा का फर्स्ट लुक

वरुण धवन, , नोरा फतेही और की मुख्य भूमिका वाली फिल्म '' का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा है। अब धीरे-धीरे फिल्म की कास्ट के जारी करने शुरू किए जा रहे हैं। हाल में फिल्म से श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब प्रभुदेवा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। प्रभुदेवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउट पर भी यह पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'तैयार हो जाएं सबसे बड़े डांस मुकाबले के गवाह बनने के लिए। स्ट्रीट डांसर 3 डी का ट्रेलर 18 दिसंबर को आने वाला है।' बता दें कि यह फिल्म 'एबीसीडी' फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म है। इस सीरीज की पहली दो फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PmGL4F
via IFTTT

No comments:

Post a Comment