Tuesday, December 10, 2019

'दबंग 3' के नए पोस्टर में दिखे सलमान खान के परफेक्ट ऐब्स

फिल्म 'दबंग 3' के ट्रेलर के बाद उसका एक नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है। इस पोस्टर को देख सलमान खान के फैन्स बहुत खुश हैं। इसमें उन्हें अपने दबंग खान के पुराने जैसे परफेक्ट ऐब्स देखने को मिल रहे हैं। इस मूवी से डेब्यू करने जा रही महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने पोस्टर को शेयर किया है। इसमें सलमान खान के शानदार ऐब्स को देखा जा सकता है। उनके सिक्स पैक ऐब्स के साथ ही टोन्ड मसल्स और वेस्ट भी फिटनेस गोल देती दिखती है। पोस्टर को देखकर साफ है कि 'दबंग 3' में ऐक्शन सीन और खासतौर से विलन के साथ लड़ाई का सीन काफी दमदार होने वाला है। सई मांजरेकर ने खुद इस बात की ओर इशारा किया है। उन्होंने लिखा, 'सिर्फ 10 दिनों में हम आपके लिए लाने वाले हैं दशक की सबसे बड़ी और धमाकेदार लड़ाई'। मां के कहने पर लूज किया वेट सलमान खान ने 'दबंग 3' के लिए फिटनेस पर खास ध्यान दिया है। इसके लिए रेग्युलर वर्कआउट के साथ ही उन्होंने डायट का भी पूरा ध्यान रखा और वेट लूज करते हुए ऐब्स व मसल्स बनाईं। वैसे आपको बता दें कि, सलमान ने खुद यह बात बताई थी कि उनकी मां ने उन्हें वजन कम करने के लिए कहा था, जिस पर उन्होंने अमल करना शुरू किया। बता दें कि, 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर रज्जो के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं सलमान चुलबुल पांडे के कैरेक्टर को दोहराते दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2E55cgE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment