Sunday, December 1, 2019

मुझे नहीं लगता 'दबंग 3' में कुछ विवादास्पद है: सलमान खान

बॉलिवुड सुपरस्टार का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में यह चलन सा बन गया है कि जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो वह विवादों में घिर जाती है। सलमान खान की रिलीज होने वाली फिल्म '' विवादों में आ गई है क्योंकि कुछ हिंदू संगठनों ने इसके टाइटल गीत 'हुड़ हुड़ दबंग' में एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है। गाने के एक सीन में भगवाधारी कुछ साधुओं को गिटार बजाते दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस सीन से नाराज दिखे और ट्विटर पर 'बायकॉट दबंग 3' ट्रेंड करने लगा। सलमान खान ने शनिवार को फिल्म के गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' के लॉन्च के मौके पर इस विवाद को लेकर कहा कि हर बार जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो हमेशा उसे लेकर कुछ न कुछ विवाद खड़ा हो जाता है। कम से कम यह तो माना गया कि यह बड़ी फिल्म है, जिसके लिए मैं खुश हूं। 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाने में सलमान खान फिल्म 'लवयात्री' की ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हमने वरीना हुसैन के साथ फिल्म की, जिनकी फिल्म के नाम को लेकर विवाद हो गया, जिसका अब समाधान हो गया है। विवाद होते रहेंगे और उनका निपटारा भी होता रहेगा। मुझे नहीं लगता 'दबंग 3' में ऐसा कुछ है, जिससे विवाद हो सकता है। सलमान खान ने कहा कि कुछ लोग 'शोहरत' पाने के लिए 'हुड़ हुड़ दबंग' गाने पर विवाद पैदा कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35U8AqC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment