Saturday, December 14, 2019

'मर्दानी 2' को बेहतर, 'द बॉडी' की मिली धीमी शुरुआत, दोनों पर भारी पड़ी हॉलीवुड की 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल'

बॉलीवुड डेस्क. 13 दिसंबर को रिलीज हुई रानी मुखर्जी, विशाल जेठवा स्टारर 'मर्दानी 2' को बॉक्स ऑफिस पर बेहतर शुरुआत मिली है। वहीं, इमरान हाशमी, ऋषि कपूर स्टारर 'द बॉडी' दर्शकों को लुभाने में असफल रही। जबकि इसी दिन आई हॉलीवुड फिल्म 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' ने दोनों फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया। जहां 'मर्दानी 2' ने 3.80 करोड़ और 'द बॉडी' ने 50 लाख रुपए के साथ ओपनिंग की तो वहीं 'जुमांजी' का पहले दिन का कलेक्शन 6.40 करोड़ रुपए रहा।

5 साल में रानी की सबसे बड़ी, इमरान की सबसे छोटी ओपनिंग

पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो 'मर्दानी 2' से जहां रानी मुखर्जी को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है तो वहीं इमरान हाशमी की 'द बॉडी' पहले दिन सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म रही। इस अंतराल में बतौर सोलो एक्टर रानी की 3 और इमरान हाशमी की 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आईं।

ऐसा है दोनों का पांच साल का रिकॉर्ड

रानी मुखर्जी

फिल्म पहले दिन की कमाई
मर्दानी (2014) 3.46 करोड़ रुपए
हिचकी (2018) 3.30करोड़ रुपए
मर्दानी 2 (2019) 3.80 करोड़ रुपए

इमरान हाशमी

फिल्म पहले दिन की कमाई
राजा नटवरलाल (2014) 6.10 करोड़ रुपए
उंगली (2014) 3.6करोड़ रुपए
मिस्टर एक्स (2015) 4.5करोड़ रुपए
हमारी अधूरी कहानी (2015) 5.04करोड़ रुपए
अजहर (2016) 6.30करोड़ रुपए
राज रिबूट (2016) 6.30करोड़ रुपए
व्हाई चीट इंडिया (2019) 1.71 करोड़ रुपए
द बॉडी (2019) 50 लाख रुपए

अगले दो दिन बढ़ सकता है 'मर्दानी 2' का कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की मानें तो अगले दो दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल हो सकता है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी और जबर्दस्त रिव्यूज के चलते दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़त संभव है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Box Office: Jumanji Beats Rani Mukerji's Mardaani 2 And Emraan Hashmi's The Body In The Term Of Day 1 Collection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34lP9Wl

No comments:

Post a Comment