टीवी डेस्क. जेनिफर विंगेट इन दिनों सीरियल 'बेहद 2' में माया जयसिंह का किरदार निभा रही हैं। शो के पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी उनकी भूमिका दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो इस रोल के लिए उन्हें करीब 1.80-1.85 लाख रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना दिया जा रहा है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जेनिफर उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी छोटे पर्दे पर बहुत ज्यादा मांग है। ऐसे में उनके द्वारा इतने बड़े मेहनताने की मांग करना कोई हैरानी की बात नहीं है। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरियल में रूद्र रॉय का किरदार निभा रहे शिविन नारंग को हर दिन 85-90 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है।
यह है सीरियल की कहानी
सीरियल की कहानी माया जयसिंह (जेनिफर विंगेट) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मृत्यंजय रॉय उर्फ एमजे (आशीष चौधरी) प्यार में धोखा देता है। बदला लेने के लिए माया एमजे के बेटों रूद्र (शिविन नारंग) और ऋषि (रजत वर्मा) को अपने जाल में फंसाती है।
जुनूनी प्रेमिका के अपने इस किरदार को लेकर जेनिफर हमेशा कहती हैं कि यह उनके लिए बेहद खास है। क्योंकि एक अलग तरह किरदार है और भारतीय टेलीविजन पर बेहद कम महिलाएं इस तरह का कॉम्प्लेक्स किरदार निभाती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sbO3iF
No comments:
Post a Comment