Friday, October 18, 2019

'बाला' सॉन्ग 'डोन्ट बी शाय' पर Dr Zeus ने दी लीगल ऐक्शन लेने की धमकी

एक दिन पहले ही की '' का पहला सॉन्ग '' रिलीज किया गया है। यह गाना Rouge and के ऑरिजनल गाने का रीमेक है। इस रीमेक को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसे मशहूर रैपर और सिंगर शालमली खोलगडे ने अपनी आवाज दी है। हालांकि यह गाना इसके ऑरिजनल कंपोजर Dr Zeus को कुछ खास रास नहीं आया है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के मेकर्स, रैपर बादशाह और कंपोजर सचिन-जिगर से नाराजगी जताई है। उन्होंने इन सभी को टैग करते हुए लिखा, 'क्या तुम लोग पागल हो गए हो। तुमने 'डोन्ट बी शाय' और 'कंगना' को कब कंपोज किया? तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे पुराने गाने इस्तेमाल करने की और उसका कबाड़ा करने की। मेरा वकील अब तुमसे बात करेगा।' हालांकि बादशाह ने Dr Zeus के इस ट्वीट पर अपनी सफाई भी दी और कहा कि वह गलत समझ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मुझे 'डोन्ट बी शाय' पर हो रहे बवाल की जानकारी है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हम आपसे बहुत प्यार और आपका बहुत सम्मान करते हैं Dr Zeus पाजी। आपको मुझसे नाराज होने का पूरा अधिकार है क्योंकि आप मेरे सीनियर हैं और आपसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह आश्वस्त करने के बाद कि हमारे पास इसके जरूरी अधिकार हैं, हमने यह गाना लिया और सचिन-जिगर ने इसे रीक्रिएट किया। लेकिन अगर अभी भी कुछ गलतफहमी है तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इन्हें जल्द से जल्द साफ कर दिया जाएगा। मैं आपको सपोर्ट करता हूं Dr Zeus पाजी।' इस बीच बताते चलें कि अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी 'बाला' में आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर, यामी गौतम और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म आने वाले 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VT7Zl9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment