
अनीस बज्मी की आने वाली कॉमिडी फिल्म 'पागलपंती' अगले महीने नवंबर में रिलीज होने जा रही है। अब इस फिल्म के कुछ पोस्टर सामने आए हैं जिनमें कैरक्टर्स का परिचय कराया गया है। फिल्म की पूरी कास्ट ने ये मजेदार पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। जॉन अब्राहम ने अपने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'दिल नरम है दिमाग गरम है... बाकी सब शनि महाराज का करम है।' फिल्म में जॉन के कैरक्टर का नाम राजकिशोर है। फिल्म में अनिल कपूर के कैरक्टर का नाम वाईफाई भाई है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपुन वाईफाई भाई... अपना नेटवर्क टॉवर से नहीं पावर से चलता है।' इलियाना डिक्रूज मूवी में संजना के रोल में हैं। पोस्टर में रेड ब्लेजर और ब्लैक टॉप में दिख रहीं इलियाना ने लिखा, 'पनौती से प्यार किया...और लाइफ का बंटाढार किया।' फिल्म में कृति खरबंदा के किरदार का नाम जाह्नवी है और पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे पता है ये सब पागल हैं इसीलिए तो मुझे पागल समझते हैं। मैं पागल नहीं हूं, बस मेरा थोड़ा दिमाग नहीं चलता।' अरशद वारसी के कैरक्टर का नाम जंकी है। पोस्टर में वह दांतों के बीच चेन पकड़े दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपने टैलंट में कमी नहीं है भाई... इसीलिए चैन नहीं मिल रहा है।' फिल्म में उर्वशी रौतेला का नाम काव्या और पुलकित सम्राट के कैरक्टर का नाम चंदू है। यह फिल्म एक आम आदमी राज किशोर की कहानी है जो अपनी प्रेमिका के साथ एक जॉब से दूसरी जॉब में जाता रहता है और हर जगह मुश्किलों में फंस जाता है। लंबे अर्से बाद जॉन अब्राहम कॉमिडी फिल्म में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म आने वाले 22 नवंबर को रिलीज होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31q9XKY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment