बॉलिवुड फिल्मों में इस समय सफलता की गारंटी बन चुके हैं। आयुष्मान की पिछली 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। नैशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान की पिछली फिल्म '' को भी ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। अब वह अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वैसे आयुष्मान खुराना हमेशा एक आम आदमी का किरदार निभाना पसंद करते हैं। हालांकि अब फैन्स उन्हें एक नेगेटिव कैरक्टर में भी देख सकते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में आयुष्मान ने ऐसी इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले रिलीज हुई हॉलिवुड फिल्म '' के हिंदी वर्जन में इस नेगेटिव किरदार को निभाना चाहते हैं। आयुष्मान ने कहा, 'ऑडियंस ने अभी तक मेरी डार्क साइड नहीं देखी है। मैं अब नेगेटिव कैरक्टर निभाना चाहता हूं, जैसेकि जोकर का देसी वर्जन। मुझे यह कैरक्टर बहुत आकर्षित करता है। वह हमारी पर्सनैलिटी के सारे पक्षों को दिखाता है। जोकर का इंडियन वर्जन बनाने के लिए आपको स्क्रिप्टराइटर और एक डायरेक्टर के सपॉर्ट की जरूरत है जिनका विजन भी ऐसा ही हो।' वैसे इससे पहले आयुष्मान एक हिंदी कविताओं की किताब पब्लिश किए जाने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब मैंने नैशनल अवॉर्ड जीता था तब मैंने दो लाइनें लिखी थीं। लेकिन मैं इसके अलावा, प्यार के अलग-अलग पक्षों, जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों और देश की परिस्थितियों पर लिखना चाहता हूं। मैं अपने बारे में नहीं लिखना चाहता लेकिन मैं और कविताएं लिखना चाहता हूं और इसकी एक किताब पब्लिश करवाना चाहता हूं। यह मेरी विश लिस्ट में है और ऐसा जरूर होगा।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33RNGaf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment