Sunday, October 20, 2019

करिश्मा कपूर ने शेयर की अपनी 90s की तस्वीर, फैन्स से पूछा-क्या मैं वाकई ऐसी दिखती थी?

करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग वैसी ही है जैसी कभी 90 के दशक में हुआ करती थी। उस दौर में करिश्मा टॉप पर थीं और हर निर्माता-निर्देशक से लेकर हर ऐक्टर उनके साथ काम करना चाहता था। लेकिन अपने करियर के पीक पर पहुंचकर करिश्मा ने शादी कर ली और ऐक्टिंग से ब्रेक ले लिया। लेकिन आज भी करिश्मा 90 के उस दशक को खूब याद करती हैं। उन दिनों की यादों को ताजा करते हुए करिश्मा ने हाल ही में अपनी उसी दौर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और फैन्स से पूछा, 'क्या मैं सच में ऐसी दिखती थी? #flashbackfriday #90sgirl..' इस फोटो में करिश्मा ने क्रॉप टॉप और डेनिम पहनी है और लुक काफी बोल्ड लग रहा है। करिश्मा के इतना लिखते ही फैन्स उनकी पोस्ट पर टूट पड़े और उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। फैन्स ने कहा कि वह आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितनी पहले दिखती थीं। एक फैन ने तो करिश्मा को लेजेंड कहा, तो वहीं एक अन्य फैन ने कहा कि बॉलिवुड को उनके जैसा दूसरा कोई नहीं मिल सकता। करिश्मा के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 1991 में आई 'प्रेम कैदी' थी। फिल्म हिट रही। इसके बाद उन्होंने कई और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। 2003 में करिश्मा ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और फिर कुछ रिऐलिटी शोज जज किए और एकाध फिल्में कीं। उन्होंने फिर 2012 में फिल्म 'डेंजरस इश्क' से कमबैक किया। फिल्म फ्लॉप रही। तब से लेकर अभी तक करिश्मा सिर्फ 'जीरो' फिल्म में एक कैमियो में नजर आईं। अब उन्होंने एक वेब सीरीज के जरिए फिर से कमबैक किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2J9vX6x
via IFTTT

No comments:

Post a Comment