Thursday, July 4, 2019

Kabir Singh box office collection: 200 करोड़ पार कर गई शाहिद की फिल्म

की फिल्म '' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ यह इस साल की सबसे अधिक देखी जानेवाली फिल्म बन चुकी है, क्योंकि इसने 13 दिनों में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है। boxofficeindia.com की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे बुधवार को फिल्म की कमाई में पहली बार ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वैसे, अन्य फिल्मों से तुलना करें तो इसे गिरावट नहीं कहा जाएगा, बल्कि कई फिल्में पहले दिन भी इतनी कमाई नहीं कर सकी हैं। फिल्म ने दूसरे बुधवार को 7,25,00,000 रुपए की कमाई की शानदार कमाई की है। फिल्म ने केवल 13 दिनों में 203 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि दो वीक में फिल्म 209-210 करोड़ तक पहुंच जाएगी। फिल्म की अब तक की कमाई पर एक नजर फर्स्ट वीक: करीब 1,33,13,00,000 रुपए शुक्रवार: करीब 11,75,00,000 रुपए शनिवार: करीब 16,25,00,000 रुपए रविवार: करीब 17,75,00,000 रुपए सोमवार: करीब 9,00,00,000 रुपए मंगलवार: करीब 8,25,00,000 रुपए बुधवार: करीब 7,25,00,000 रुपए सेकंड वीक: करीब 70,25,00,000 रुपए (6 दिन) टोटल कमाई: करीब 2,03,38,00,000 रुपए 'कबीर सिंह' सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की 'कबीर सिंह' एक लव स्टोरी है, जिसमें उनके ऑपोज़िट नजर आई हैं कियारा आडवाणी। हिंदी के ऑफिशल रीमेक को बनाते समय में उन्होंने उसे मूल फिल्म की तरह ही रहने दिया। फिल्म में शाहिद के परफॉर्मेंस की जबरदस्त प्रशंसा हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Nxin1s
via IFTTT

No comments:

Post a Comment