Thursday, July 4, 2019

ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे अर्जुन और मलाइका, वायरल हो रही मुलाकात की बेहद खूबसूरत तस्वीर

इन दिनों मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर न्यू यॉर्क में वकेशन मना रहे हैं और अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर दोनों ने वहां ऋषि और नीतू कपूर से मुलाकात की। इस मुलाकात की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर फिलहाल इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को मलाइका अरोड़ा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीर की खूबसूरती यही है कि मलाइका और अर्जुन ऋषि कपूर के दोनों तरफ बैठे हैं और उन्होंने उन दोनों का हाथ पकड़कर अपने सीने से लगा रखा है। मलाइका के पास नीतू खड़ी हैं। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ऋषि और नीतू कपूर ने इस जोड़ी को अपना आशीर्वाद दे दिया हो। तस्वीर में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। मलाइका ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'बेहद ही खूबसूरत और मजेदार शाम के लिए आपका शुक्रिया नीतू और ऋषि अंकल।' इसी के साथ उन्होंने न्यू यॉर्क को हैशटैग भी किया है। हालांकि, नीतू और ऋषि कपूर ने भी इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऋषि कपूर ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है उनसे मिलने आने के लिए अर्जुन और मलाइका को शुक्रिया भी कहा है। नीतू कपूर ने फोटो शेयर करते हुए काफी प्यारा सा कैप्शन लिखा है, 'हमारे अपने घर का बच्चा अर्जुन और प्यारी मलाइका के साथ मस्ती भरी एक शाम। आपको याद दिला दें कि मलाइका और अर्जुन ऐक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पिछले महीने न्यू यॉर्क गई हैं। इस वकेशन की कई तस्वीरें दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं। मलाइका तस्वीरों के जरिए अर्जुन के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर चुकी हैं। मलाइका ने 26 जून को अर्जुन के 34वें जन्मदिन पर उनके लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए थे। इस दौरान मलाइका ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे दीवाने, बेहद अजीब और अद्भुत अर्जुन कपूर। प्यार और खुशी हमेशा रहे।' इसके अलावा हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने प्यार पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसमें अर्जुन कपूर को टैग किया था। मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'राइट लवर्स। सच्चा प्रेमी कभी चिंता का कारण नहीं बनेगा। आप शांति महसूस करेंगे। वे आपके सीने के द्वंद्व को खत्म कर देंगे और हड्डियों को अमृत से भर देंगे।' बीते कुछ वक्त से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी के चर्चे सुर्खियों में छाए हुए हैं। हालांकि, जहां मलाइका ने शादी की खबरों को गलत बताया था वहीं अर्जुन का कहना है कि वह अभी केवल 34 साल के हैं और उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं। अर्जुन का यह भी कहना है कि जब उनकी शादी होगी तो वह इसकी घोषणा ऑफिशली करेंगे क्योंकि आज के दौर में कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2RTQMG6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment