
एक दिन पहले ही ईशा गुप्ता की फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर नजर आ रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद ईशा अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक्स पर गई थीं लेकिन उनका यह फन टाइम कुछ अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ईशा ने एक होटल व्यवसायी रोहित विग पर कथित तौर पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ईशा ने कहा कि रोहित का उनको घूरना ही उनका रेप करने जैसा अनुभव था। करते हुए ईशा ने लिखा, 'अगर देश में मेरे जैसी एक महिला ही अनसेफ महसूस करती है तो बाकियां लड़कियां क्या महसूस करती होंगी। यहां तक कि मेरे साथ दो सिक्यॉरिटी गार्ड थे लेकिन मैंने ऐसा महसूस किया जैसे मेरा रेप किया गया हो। रोहित विग तुम एक सूअर हो...वह इस गंदगी का ही हकदार है।' एक अन्य ट्वीट में ईशा ने लिखा, 'रोहित विग जैसे व्यक्ति ही जिम्मेदार हैं जिसके कारण महिलाएं खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। तुम अपनी आंखों के साथ मेरे आसपास मौजूद थे और तुम्हारा घूरना ही काफी था।' इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, 'कुछ लोग बेहद असभ्य होते हैं, लगता है वे कभी नहीं सीखेंगे कि अनजान लोगों से कैसे व्यवहार किया जाता है। इन लोगों को तमीज सिखाए जाने की जरूरत है।' ईशा ने एक व्यक्ति का विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पिछली पोस्ट के बारे में, यह आदमी बिल्कुल आंखों से मेरा रेप कर रहा था... शुक्र है कि मेरी सिक्यॉरिटी इस स्थिति में इतनी शांत और सजग थी। क्या कोई इस व्यक्ति को जानता है। इस व्यक्ति से 3 बार ठीक व्यवहार करने के लिए कहा गया। इसके बाद मेरे साथ 2 गार्ड रहे। सिक्यॉरिटी कैमरा से इसे कन्फर्म किया जा सकता है। कौन है यह भविष्य का बलात्कारी।' ईशा ने ही सोशल मीडिया पर बताया कि उनसे दुर्व्यवहार करने वाला व्यक्ति गोवा में एक होटल का मालिक है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32mfyng
via IFTTT
No comments:
Post a Comment