रविवार को ऐक्ट्रेस ने बॉलिवुड छोड़ने की घोषणा करके सबको चौंका दिया था। इसके बाद कुछ लोग जायरा के सपॉर्ट में सामने आए और इसे उनका निजी फैसला बताकर सम्मान करने की बात कही। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि नैशनल अवॉर्ड विनर जायरा यह सब दबाव में कर रही हैं। अब जायरा के सपॉर्ट में आई हैं। तनुश्री दत्ता ने एक बयान जारी करके उनका सपॉर्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह काफी खूबसूरत है कि जायरा आध्यात्म की ओर आकर्षित हो रही हैं। तनुश्री जायरा की सोच और फैसले से काफी इंप्रेस्ड हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने जायरा का पोस्ट पढ़ा तो वह उसे पढ़ती चली गईं। उसमे अलग तरह का आकर्षण था। तनुश्री ने कहा कि वह भी उस आकर्षण से अनजान नहीं हैं। तनुश्री ने आगे कहा कि आजकल कई युवा विचारधारा के नाम पर हिंसा का रास्ता चुन रहे हैं। क्या जायरा की आवाज उन सबको कुरान का असली मतलब समझा सकती है? तनुश्री का कहना है कि धर्म को लेकर जायरा की समझ काफी अन्य लोगों से काफी गहरी है। तनुश्री दत्ता को भारत में मीटू मूवमेंट शुरू करने का श्रेय दिया जाता है। पिछले साल तनुश्री ने फिल्म सेट पर होने वाले सेक्शुअल हैरसमेंट के खिलाफ आवाज उठाई थी तो उनको पूरे देश का सपॉर्ट मिला था। उनके बाद देश भर की महिलाओं ने एक स्वर में कार्यस्थल पर होने वाले यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XmPpFZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment