टीवी से बॉलिवुड में आईं ऐक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड संग अपनी रिलेशनलशिप ऑफिशल कर दी है। अंकिता ने सोशल मीडिया पर विकी जैन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और अपने प्यार की घोषणा कर दी है। एक हालिया पोस्ट में अंकिता ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें विकी को अपने घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हुए देखा जा सकता है। विकी के इस प्रपोजल के जवाब में अंकिता ने लिखा, 'मैं इस बारे में सोचूंगी।' स्माइली के साथ लिखे गए इस कैप्शन से समझा जा सकता है कि अंकिता ने अपने रिलेशनशिप को खुलकर स्वीकार कर लिया है। वैसे इससे पहले एक हालिया इंटरव्यू में अंकिता ने यह बात स्वीकार की थी कि वह प्यार में हैं। हालांकि जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वह अभी केवल अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और जब भी शादी करेंगी तो इसकी घोषणा कर देंगी। बता दें कि अंकिता इससे पहले अपने मशहूर टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के को-स्टार के साथ रिलेशनशिप में थीं और काफी समय तक उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रही थीं। हालांकि बाद में दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थीं। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता ने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने झलकारी बाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके किरदार और ऐक्टिंग की काफी सराहना की गई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Xp6izR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment