इस समय बॉलिवुड ऐक्टर और अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल में ये दोनों एक प्रमोशनल इवेंट में दिल्ली पहुंचे थे। यह फिल्म बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने वाली पकड़वा शादी के ऊपर बनी है। अब इस फिल्म के डायरेक्टर को को धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। प्रशांत सिंह खुद पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्हें खुद भी पता है कि कौन बाहुबली लोग दूल्हों को अगवा करने का काम करते हैं। प्रशांत ने खुद ही इस किरदार के लिए सिद्धार्थ को ग्रूम किया है। इस फिल्म की बहुत सी घटनाएं रीयल लाइफ बाहुबलियों से प्रेरित हैं। हालांकि धमकियों के बावजूद फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला किया है कि वे इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में जरूर रिलीज करेंगे। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही यह काफी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म रीयर लाइफ कपल की कहानी है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही प्रशांत को इस फिल्म को प्रमोट न करने की धमकी मिलने लगी। साथ ही उन्हें धमकी दी जा रही है कि इस फिल्म को बिहार में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। बाहुबलियों को डर है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद उनके बारे में लोग जान जाएंगे। 'जबरिया जोड़ी' को शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेष आर सिंह ने प्रड्यूस किया है और यह फिल्म आने वाले 2 अगस्त 2019 को रिलीज होने जा रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JXTqsc
via IFTTT
No comments:
Post a Comment