मलाइका अरोड़ा का कहना है कि यह उनका ही मैजिक है जिसकी वजह से ऐक्टर अर्जुन कपूर अच्छे दिखते हैं। अर्जुन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर मलाइका संग न्यू यॉर्क में अपनी छुट्टियों की कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, 'यह हॉलिडे सपनों के जैसा रहा। जब तक हम दोबारा मिलते हैं तब तक के लिए धन्यवाद न्यू यॉर्क (और हम मिलेंगे)...।' मलाइका ने इन तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'मेरी वजह से तुम अच्छे दिखते हो।' अपने रिश्ते पर लंबे समय तक चुप्पी साधने के बाद, अर्जुन और मलाइका अब इसे लेकर काफी खुल गए हैं। डिनर पार्टी से लेकर किसी फिल्म की स्क्रीनिंग तक हर कहीं दोनों को कई जगहों पर साथ-साथ तस्वीरें लेते देखा जा चुका है। दोनों इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह से अपने इस प्यार का इजहार कर रहे हैं। पिछले दिनों जहां दोनों ने अपने-अपने अकाउंट पर एक स्टाइल वाली तस्वीरें पोस्ट की थीं वहीं अपने-अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने जंप करने वाला विडियो भी शेयर किया है। इस विडियो में दोनों ब्लैक आउटफिट में जंप करते दिख रहे हैं। पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा ने प्यार पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसमें अर्जुन कपूर को टैग किया था। मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'राइट लवर्स। सच्चा प्रेमी कभी चिंता का कारण नहीं बनेगा। आप शांति महसूस करेंगे। वे आपके सीने के द्वंद्व को खत्म कर देंगे और हड्डियों को अमृत से भर देंगे।' आपको याद दिला दें कि मलाइका और अर्जुन ऐक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पिछले महीने न्यू यॉर्क गई हैं। इस वकेशन की कई तस्वीरें दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं। मलाइका तस्वीरों के जरिए अर्जुन के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर चुकी हैं। मलाइका ने 26 जून को अर्जुन के 34वें जन्मदिन पर उनके लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए थे। इस दौरान मलाइका ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे दीवाने, बेहद अजीब और अद्भुत अर्जुन कपूर। प्यार और खुशी हमेशा रहे।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32a68Ly
via IFTTT
No comments:
Post a Comment