बॉलिवुड ऐक्टर इस समय अपनी फिल्म '' की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। यह शाहिद के करियर की पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। क्रिटिक्स और पब्लिक के मिले-जुले रिव्यूज के कारण भी फिल्म अभी भी अच्छा बिजनस कर रही है। हाल में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद कपूर ने अपनी फी बढ़ाकर 40 करोड़ रुपये कर दी है। बताया जा रहा है कि अब शाहिद कपूर सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में काम करेंगे जिसके राइट्स करण जौहर ने खरीद लिए हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म के टोटल बजट का आधा केवल शाहिद कपूर का मेहनताना ही है। हाल में शाहिद कपूर ने अपनी फी बढ़ाने की खबरों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, उन्होंने 'कबीर सिंह' के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है और उनका बैंक बैलेंस उतना ही है जितना 'कबीर सिंह' के रिलीज होने से पहले था। शाहिद ने यह भी कहा कि फिल्म से अगर कोई पैसा बना रहा है तो वह प्रड्यूसर भूषण कुमार और मुराद खेतानी हैं। बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'कबीर सिंह' 2017 की तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा , अर्जन बाजवा, सुरेश ओबेरॉय, कामिनी कौशल, आदिल हुसैन और निकिता दत्ता ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2K5xav1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment