देश में बढ़ती की घटनाओं पर चिंता जताते हुए, अलग-अलग क्षेत्रों की 49 जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा था। इस लेटर को इन हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया था। इन हस्तियों में बॉलिवुड के जाने-माने डायरेक्टर भी शामिल थे। हालांकि इस लेटर को शेयर करने के बाद अनुराग एक और विवाद में फंस गए। दरअसल एक यूजर ने इस लेटर को शेयर करने पर अनुराग कश्यप को जान से मारने की धमकी दे दी। यूजर ने लिखा कि उसने हाल में अपनी रायफल और शॉटगन की सफाई की है और वह अनुराग से आमने-सामने मिलने का इंतजार कर रहा है। कश्यप ने इस ट्वीट को सीधे को फॉरवर्ड कर दिया और मुंबई पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत जवाब दिया। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'साइबर पुलिस स्टेशन को इस अकाउंट की डीटेल्स भेजी जा चुकी हैं। आपसे निवेदन है कि आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराएं ताकि इस मामले पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सके।' अनुराग कश्यप ने भी मुंबई पुलिस को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'मैं मुंबई पुलिस, साइबर सेल और बृजेश सिंह को एफआईआर फाइल करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं। आपके इस बेहतरीन सहयोग के लिए और प्रोसेस शुरू करने के लिए शुक्रिया।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32RwQJ5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment