Wednesday, July 3, 2019

आदित्य पंचोली पर लगे आरोपों पर बोलीं कंगना रनौत

को बॉलिवुड की सबसे बेबाक ऐक्ट्रेस माना जाता है। हाल में उनकी अगली फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इसके इवेंट में कंगना ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान कंगना रनौत ने अपने दुश्मनों के बारे में कहा कि उनके दुश्मन खुद ही अपने आप को एक्सपोज करते हैं। यह भी पढ़ें: कंगना कहती हैं,'मुझे लोगों से जितना प्यार, सराहना और अपनापन मिलता है, वह बहुत है... लोगों के उसी प्यार से मुझे ताकत मिलती है। फिल्म इंडस्ट्री वाले गए तेल लेने। अगर दर्शक मुझे नहीं पसंद करेंगे, तब मैं कहीं भी स्टैंड नहीं कर पाऊंगी। लोग मुझे अलग-अलग वजह से प्यार करते है, कोई मेरी ऐक्टिंग का कायल है, तो कोई मेरी पर्सनैलिटी से प्रभावित होकर प्यार करता है।' कंगना आगे कहती हैं, 'जो लोग ऐड़ा बनकर पेड़ा खाने के चक्कर में रहते हैं, वही लोग मुझपर कटाक्ष करते हैं। कुछ लोग हैं खुद भी मेंटल बनकर रहते हैं और दूसरों को भी मेंटल बना देते हैं। यह एक अलग ही जेमेस्ट्री है फिल्म इंडस्ट्री का, अब मुझे इस मामले ज्यादा कुछ नहीं कहना है। यह लोग जजमेंटल नहीं है, लेकिन मेरे अंदर के स्पार्क को समझते हैं।' कंगना बताती हैं, 'मेरे कुछ दोस्त हैं, जो कहते हैं कि तुमको कितने लोग परेशान करते हैं। मैं जवाब में कहती हूं कि अगर यह लोग, जो मुझे परेशान करते हैं, यह सब मेरी सफलता की वजह से है। आज अगर मैं सफल नहीं होती तो यह लोग मेरा फोन भी नहीं उठाते, मुझसे कभी बात नहीं करते, सामने से खुद जाकर बात करती, तब भी बात नहीं करते। आज जब मैं सक्सेसफुल हूं तो यह लोग सारा दिन मेरे काम में ही लगे रहते हैं। क्योंकि आज मेरी प्रतिष्ठा है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता इन लोगों से।' बड़ी बेबाकी से कंगना आगे कहती हैं, 'ऐसा भी नहीं है कि मैं जानबूझकर लोगों को एक्सपोज करती रहती हूं, यहां तो लोग मुझपर कीचड़ उछालने की कोशिश करते हैं और खुद ही एक्सपोज हो जाते हैं। मैं हमेशा कॉमनसेंस की बात करती हूं, देश के मुद्दों की बात करते हैं। मैं अपने दुश्मनों के बारे में कहती हूं, उनको मेरी क्या जरूरत है, वह तो खुद ही अपने आपको बुरी तरह एक्सपोज करने में लगे पड़े हैं।' कंगना रानौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को देशभर के सिनेमाघर में एक साथ रिलीज़ हो रही है। फिल्म में राजकुमार राव, जिमी शेरगिल, अमायरा दस्तूर, सतीश कौशिक, मिमोह चक्रवर्ती और हृषिता भट्ट भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को एकता कपूर ने प्रड्यूस किया है और निर्देशन Prakash Kovelamudi


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LzJrdH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment